
बिलासपुर। शिक्षको के पदोन्नति पर दोनो पक्ष की बहस पुरी हो गई है आज चली लंबी बहस के बाद फैसला न्यायालय ने सुरक्षित कर दिया शीघ्र ही इस मामले पर न्यायालय का आदेश आ जएगा।
महाधिवक्ता जितेंद्र पाली नेआज मामले पर शासन का पक्ष रखा शिक्षको के पदोन्नति प्रक्रिया पर लगी रोक शीघ्र ही हट जाएगी।


