रायपुर। गृह विभाग ने 16.11.2022 को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में समिति द्वारा की गई।
अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निरीक्षक / कंपनी कमांडर / को उप पुलिसअधीक्षक संवर्ग (उप पुलिस अधीक्षक / सहायक सेनानी) के पद पर वेतन बैड रूपये 15600-39100 ग्रेड वेतन रूपये 5400 /- ( वेतन मेट्रिक्स- 12 रूपये 56100-177500 )में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पदोन्नत करता है।


