
रायपुर। प्रदेश सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियो के विरुद्ध दर्ज पास्को एक्ट के मामलो की जानकारी संकलित करने विभागो को पत्र जारी किया है।मान. सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर PIL WPC NO. 897/2021 (जनहित याचिका) में पॉक्सो एक्ट (Protection of Children for Sexual Offences Act, 2012) के तहत शासकीय
कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी दिया जाना है ।


