Advertisement Carousel
    0Shares
    अंतर्जातीय विवाह करने वाले 8 दम्पत्तियों को 14 लाख 45 हजार रूपये का चेक वितरित

    गरियाबंद 11 नवम्बर 2022/ राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 8 दम्पतियों को 14 लाख 45 हजार 376 रूपये का चेक वितरित किया गया। राज्योत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने अपने कर कमलों से दम्पत्तियों को राशि का चेक प्रदान किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बद्रीश सुखदेवे ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत हितग्राही क्रमशः मोहित कुमार देवदास/पदमनी ग्राम फोलकर्रा, एकानंद बंजारे/हिमांशी ग्राम पोखरा, धनसाय नागेश/उषा सेन ग्राम नवापारा, घनश्याम भारती/सुरेखा निर्मलकर ग्राम आमदी, दिलीप बंजारे/पूजा सिन्हा ग्राम बकली, तिजाउ राम जगने/मुन्नी विश्वकर्मा ग्राम श्यामनगर, गोपचंद मांडले/खुमेश्वरी साहू ग्राम फिंगेश्वर तथा रायबहादुर कोसले/टिकेश्वरी साहू ग्राम चौबेबांधा उक्त प्रत्येक दंपत्ति को 1 लाख 80 हजार 672 रूपये का चेक प्रदान किया गया है।