Advertisement Carousel
0Shares

सेजस छुरा की ख्याति शर्मा ने जीता सोने का तमगा

छुरा। गत दिनांक 9 एवं 10 नवंबर को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में सेजस छुरा की कक्षा आठवीं की छात्रा ख्याति शर्मा ने अपने शानदार प्रस्तुति से सोने का तमगा हासिल किया।
ज्ञात हो कि सेजस छुरा से सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 15 बच्चे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतू गए थे जिसमें ख्याति शर्मा ने हार्मोनियम के शानदार वादन से अपना नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतू दर्ज कराया था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने एक बार फिर अपने वादन कला का शानदार मुशायरा पेश करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया।
उनकी इस शानदार उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है तथा विद्यालय प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं नगर के गणमान्य जनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।