
दुर्ग।जेडी दुर्ग संभाग ने अपने अधीनस्थ डीईओ को पत्र लिख कर स्थान्तरित शिक्षको को तत्काल तीन दिवस के भीतर रिलीव कर स्थान्तरित संस्था मे ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश जारी किये है
संचालनालय के उपरोक्त संदर्भित पत्र आपको संबोधित है, का अवलोकन करें। जिसके
अनुसार वर्ष 2022 में जिला स्तर एवं राज्य स्तर से किये गये स्थानांतरण की जानकारी तथा पोर्टल में
स्थानांतरित शिक्षकों की जानकारी अपडेट करने का निर्देश दिये गये हैं ।
जिला स्तर एवं राज्य स्तर से स्थानांतरित किये गये कतिपय शिक्षकों द्वारा कार्यमुक्त नहीं
किये जाने की शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त हो रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपके द्वारा
शासकीय आदेशों का अवहेलना किया जा रहा है, जो उचित नही है ।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जिला स्तर एवं राज्य स्तर से किये गये समस्त
स्थानांतरित कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करें तथा इसकी जानकारी की प्रविष्टि
cgschool.in.portal में आहरण संवितरण अधिकारी के माध्यम से तीन दिवस के भीतर पूर्ण
कराकर पालन प्रतिवेदन से संचालनालय एवं इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें ।


