
रायपुर। शिक्षकों की पदोन्नति पर हाईकोर्ट बिलासपुर से लगी रोक के बाद गत 2नवंबर को लंबित याचिकाओं पर सुनवाई हुई न्यायालय अभी पदोन्नति पर लगे स्टे को नहीं हटाया है केस स्टेटस के मुताबिक सुनवाई अभी प्रारंभिक चरण यानी motion hearing में है इसलियॆ समझा जा सकता है की फिलहाल स्टे हटने की संभावना दूर तक नहीं दिख रही।
अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी।


