गरियाबंद। गरियाबंद जिले मे सहायक शिक्षको की पदोन्नति प्रक्रिया अंतिम चरण मे है इस हेतु जो सहायक शिक्षक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति नही चाहते वे शिक्षक (एल.बी.) (प्रशिक्षित ) का प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति किया जाना है। कार्यालयीन पत्र क्र. 4258 दिनांक 18.10.2022 को जारी अंतिम वरिष्ठता सूची क्रमांक 01 से 300 तक ई संवर्ग एवं क्रमांक 01 से 900 तक टी संवर्ग के
पात्र सहायक शिक्षकों का प्रस्ताव चाही गई


थी। जिसमें ऐसे सहायक शिक्षक (एल.बी.) जो प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति,31.10 2022तक असहमतिपत्र कार्यालय मे दे सकते है।
नहीं लेना चाहते है तो उनका असहमति प्रस्ताव पत्र ( संलग्न प्रपत्र ) प्राप्त कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति अस्वीकार करने वाले सहायक शिक्षक (एल.बी.) की असहमति पत्र प्राप्त होने पर उसे पदोन्नति सूची से नाम पृथक किया जा सके।


