
रायपुर। गत 28/10/22 को नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण के अध्यक्ष रूपम सर दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी की विधवा और परिजनो के समर्थन करने बूढ़ा तालाब रायपुर में पहुंचे
अनुकम्पा संघ की प्रांता अध्यक्ष माधुरी मृगे जी से वार्ता करते हुए कहा की आपकी जायज मांग है आपका अधिकार आपको मिलेगा
उन्होंने सभी की व्यथा को सुना और सरकार से आग्रह करते हुए कहा की संवेदनशील मामले पर सरकार को योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति देना ही होगा
साथ में वीरेंद्र पांडे जी भी समर्थन देने पहुंचे
वीरेंद्र पांडे जी ने अनशन में बैठी बहनों से बात की आज अनशन में बैठी महिला का 6 वा दिन है उन्होंने मीडिया बंधुओ के माध्यम से सरकार से आग्रह किया की दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी की विधवाओं के साथ न्याय करे और अनुकम्पा योग्यता अनुसार नियुक्ति दे


