नई दिल्ली। नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदभार ग्रहण करने के बाद पार्टी संविधान के मुताबिक 47 सदस्यीय संचालन समिति (स्टीयरिंग कमेटी) का गठन कर दिया है। सोनिया गांधी के
नेतृत्व में पिछली सीडब्ल्यूसी में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे किसी भी व्यक्ति को खड़गे द्वारा बनाई गई नयी संचालन समिति में जगह नहीं मिली है खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर समिति के सदस्यों में नहीं हैं, क्योंकि वह पहले भी कांग्रेस कार्यसमिति में नहीं थे स्टीयरिंग कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य भी नहीं लिए जाते।
इसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एके एंटनी, पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा अजय माकन,मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, पीएल पुनिया व राजीव शुक्ला आदि शामिल हैं इस समिति में एआईसीसी के सभी पदाधिकारियों व सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को शामिल किया गया है।


