Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    पूर्व विधायक अंबिका मरकाम उतरी शिक्षको के समर्थन मे ने लिखा डीईओ धमतरी  को पत्र शत प्रतिशत पदों में पदोन्नति देने की माँग

     

     

    नगरी

    सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक और कॉंग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका मरकाम ने जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी को पत्र लिखकर धमतरी जिले प्रधान पाठक के समस्त रिक्त पदों पर पदोन्नति करने को कहा हैं शिक्षकों के द्वारा मरकाम मेडम को यह जानकारी दी गई की जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा 10%रिक्त पद को पदोन्नति नहीं किया जा रहा हैं जबकि प्रदेश के बालोद और मोहला मानपुर काकेर जिले में शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति की कार्यवाई की गई हैं जिसके बाद मरकाम मेडम ने तत्काल फोन से जिला शिक्षा अधिकारी से इस पर जानकारी मांगी मगर जिला शिक्षा अधिकारी 10%पद रोकने का कोई भी आदेश नही दिखा पाय जिसके बाद मरकाम मेडम द्वारा शत प्रतिशत पदों में पदोन्नति करने हेतु निर्देश दिया गया तथा पत्र भी जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा गया वहीं 10%पद रोकने के मुद्दे पर मरकाम मेडम द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से कल चर्चा करने की बात भी कहीं गई उल्लेखनीय हैं की कुछ जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी बिना किसी उच्च कार्यालय के आदेश के पदोन्नति के पदों को रोका जा रहा हैं जबकि शासन ने वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत समस्त रिक्त पदों को भरने शासन की मंशा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा हैं