Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    बिलासपुर। सहायक शिक्षक एलबी के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है शाला में उर्द विषय के एकमात्र शिक्षक होने के कारण अध्ययन प्रभावित हो रहा था शमीम खान जो कि, वर्तमान में सहायक शिक्षक एल बी के पद पर शासकीय        प्राथमिक शाला मोहलाइनभाटा विकासखंड कटघोरा मैं उर्दू शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं इनका स्थानांतरण 10 सितंबर 2022 को कलेक्टर कोरबा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला करमटिया में किया गया  प्रतिवेदित होकर समीम ख़ान ने अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी और नरेंद्र मेहेर के माध्यम से याचिका प्रस्तुत की याचिका में यह आधार लिया गया कि      याचिकाकर्ता उर्दू विषय के एक मात्र शिक्षक हैं।