गरियाबंद। आवर्ती चराई गौठान में न बिजली न पानी के अभाव कारण वरमी खाद ब गोबर खरीदी में हो रही परेशानी कई बार ग्राम पंचायत सरपंच भी भी बोल चुके की बोर बिजली की की अति आवश्यकता है पर आजतक फारेस्ट विभाग कोई संज्ञान नही लिया है जहा तक गौठान में गोबर डालने का टंकी तक का निर्माण अभी तक नही किया गया और गोबर खरीदी शुरू हो गया।
जिसमे स्व सहायता समूह के महिलाओं को भारी खाद बनाने में बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है अधोसंरचना के तहत सभी काम अपूर्ण है।।।


