Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर । आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाले पीएमश्री स्कूल की तैयारियां प्रदेश में आरंभ हो गई है

    प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में एक पीएमश्री स्कूल खोले जाएंगे पीएमश्री स्कूल चयन व अन्य क्रियान्वयन के लिए समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य एवं जिला स्तर पर समिति गठित की है। पीएमश्री स्कूल राज्य के प्रत्येक विकासखंड के एक एलीमेंट्री एवं एक सेकेण्डरी स्कूल का चयन किया जाना है।
    इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सभी सिफारिशें लागू होंगी। बच्चों को स्किल डेवलपमेंट में पारंगत किए जाएंगे। इन स्कूलों में अध्ययन अध्यापन सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इतना ही नहीं स्थानीय भाषा में सीखने में सहयोग करने वाले शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। स्कूल का चयन कड़े मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। विकासखंडों से स्कूलों को स्वयं ऑनलाइन चुनौती पोर्टल में आवेदन करना
    होगा। चैलेंज पोर्टल शीघ्र ही खुलेगा इसके पहले सभी DEC
    विकासखंडों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मॉडल

    स्कूलों को शामिल नहीं किया जाएगा  स्कूलों का चयन शिक्षा मंत्रालय से विशेषज्ञ समिति के माध्यम से होगा। पीएमश्री स्कूल चयन व योजना के क्रियान्वयन के लिए समग्र शिक्षा
    राज्य परियोजना कार्यालय को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया हैसमग्र शिक्षा के प्रबंधसंचालक नोडल अधिकारी होंगे।

    चयन प्रक्रिया तीन चरणों में-
    गाइडलाइन के अनुसार चयन प्रक्रिया तीनचरणों में होगी। विभिन्न श्रेणी के स्कूलों कक्षा एक से पांच, कक्षा एक से आठवीं कक्षा छठवीं से दसवीं कक्षा छठवीं से बारहवीं,
    कक्षा एक से दसवीं एवं कक्षा एक से बारहवीं को पीएमश्री के लिए चयनित किया जाना है। विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे आवेदन करने वाले स्कूलों में
    अच्छे से तैयारी करा लें।

    स्कूल शिक्षा विभाग ने पीएमश्री योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य स्तर समिति शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में कार्य करेगी. राज्य व जिला स्तरीय इसमें सदस्य सचिव समग्र शिक्षा के प्रबंध समिति बनी संचालक तथा सदस्य लोक शिक्षण संचालक,एससीईआरटी संचालक एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव होंगे। इसीतरह जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। सदस्य सचिव जिला मिशन समन्वयक तथा सदस्य जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाईट के प्राचार्य होंगे।