
रायपुर।आगामी9 अक्टूबर 2022 को होने वाले सहायक शिक्षक फेडरेशन के चुनाव पर शीघ्र रोक लगेगी इस संबंध मे आज सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक सदस्य इदरीश खान ने रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी को अपील प्रस्तुत किया रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति मे डिप्टी रजिस्ट्रार अनुपमा कुजूर ने अपील को गंभीरता से लेते हुए समिति के रिकार्ड देखी लगाये गये सभी आरोप प्रथम दृष्टया सही मिले रजिस्ट्रार साहब आज नहीं होने के चलते रोक का आदेश जारी नहीं हो सकी दशहरा बात इस पर रजिस्ट्रार निर्णय लेंगे चुनाव पर रोक लगना तय है।
प्रति,
पंजीयक महोदय
फार्म एवं सोसायटी
इंद्रावती भवन नया रायपुर, छग
विषय :- छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के 9 अक्तूबर को होने वाले प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने विषयक।
संदर्भ :- संघ के नियम विरूद्ध किए है रहें चुनाव संदर्भित।
महोदय,
विषय अंतर्गत और संदर्भित लेख है कि छग सहायक शिक्षक फेडरेशन पंजीयन क्रमांक 122201859545 का प्रदेश अध्यक्ष चुनाव संघ के नियमावली के विरुद्ध किया जा रहा है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाना जरूरी है इस हेतु निम्नाकित कंडिका अंतर्गत आपत्ति सादर प्रस्तुत है।
1/ आम चुनाव के पूर्व संघ के तत्कालिक पदाधिकारियों के द्वारा आम सभा का आयोजन नहीं किया गया न ही वार्षिक आय – व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया जो संघ बाईलेज का खुला उल्लंघन है।
2/ संघ के नियमानुसार कुल 8 पदों पर प्रत्यक्ष वोटिंग के माध्यम से चुनाव होना उल्लेखित है पर वर्तमान में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष मात्र का चुनाव बिना पंजीयन प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है जो नियम विरूद्ध है।
3/ संघ नियमावली अनुसार वोटिंग का अधिकार साधारण,आजीवन और संरक्षक सदस्यों को देना उल्लेखित है जबकि वर्तमान चुनाव में बिना संशोधन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किए मनमर्जी तरीके से सभी सदस्यों को वोटिंग के अधिकार से वंचित करते हुए सिर्फ जिला अध्यक्षों को वोटिंग का अधिकार दिया गया है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का खुला उल्लंघन है।
4/ संघ का आय व्यय के लिए ना तो लेखा जोखा रखा जाता है और न ही वार्षिक आय व्यय का हिसाब का आडिट किया जाता है और न ही पंजीयन कार्यालय को वार्षिक धारा 27 – 28 की जानकारी दिया जाता है जो संघ के तात्कालिक अध्यक्ष सहित सचिव और कोषाध्यक्ष के आर्थिक घोटाले बाजी को प्रदर्शित करता है अतः दोषियों के खिलाफ तत्काल माननीय सक्षम न्यायालय में आर्थिक अनीमित्ता का केस दर्ज करते हुए इनके खिलाफ प्रकरण चलाया जाना न्यायोचित होगा।
5/संघ के तात्कालिक पदाधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश में कार्यरत सहायक शिक्षक जिनकी संख्या 98 हजार है जिनसे करोड़ो रुपए सदस्य शुल्क,संघर्ष शुल्क और कार्यक्रम कराने के लिए पैसा वसूल किया जाता है और उसका बिना बैंक ट्रांजेक्शन के नगद लेनदेन करके आर्थिक घोटाला किया जाता है जो आर्थिक अपराध है जिसके लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही आधिरोपित किया जाना आवश्यक है।
6/ मै स्वयं संघ का संस्थापक सदस्य हूं मेरा नाम पंजीयन कार्यालय में पंजीकृत है उसके बावजूद मेरा नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है चुनाव अधिकारी श्री कौशल अवस्थी को लिखित आपत्ति करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किया गया जो नियम विरूद्ध है।
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि उक्त कंडिका अंतर्गत कठोर कार्रवाई करते हुए वर्तमान आम चुनाव पर रोक लगाते हुए केस निराकरण तक छग सहायक शिक्षक फेडरेशन।का पंजीयन स्थगित रखा जाए अन्यथा में माननीय उच्च न्यायालय के शरण में न्याय हेतु रिट याचिका हेतु बाध्य होऊंगा।
भवदीय
इदरीश खान
संस्थापक सदस्य
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन
पंजीयन क्रमांक 122201859545


