
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 40 हजार शिक्षको को पदोन्नति की कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है इनमें उन शिक्षको का क्या होगा जो अपने वेतनविसंगति दूर कराने के लिए संगठनो को अपना तन मन धन देकर इस उम्मीद पर लड़े की हमारी वेतन विसंगति दूर होगी प्रदेश के 78 हजार सहायक शिक्षक मे 33 हजार शिक्षको की पदोन्नति हो जाएगी बचे 43 हजार लोगो का वेतन विसंगति दूर कैसे होगी सरकार ने वेतनविसंगति होने की बात को खारिज कर दिया है।
चार साल से संगठन के झांसे मे आकर विसंगति की लड़ाई लड़ रहे शिक्षको के संगठन सहायक शिक्षक फेडरेशन ने इन शिक्षको को वेतनविसंगति की झांसे मे डाल कर नेता पदोन्नति मुहिम चला रहे और पदोन्नति लेकर भी सहायक शिक्षको के वेतन मे विसंगति का राग आलाप रहे।
प्रदेश का पदोन्नति से वंचित हजारो शिक्षक संगठनो के मोहजाल मे फंस कर फिर ठगे जाने को तैयार है अगर य़े वंचित शिक्षक तबकाआज जागरूक ना हुआ तो इनकी उम्मीद धरी की धरी रह जाएगी।


