
रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आगामी 9अक्टूबर को होने वाले प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने नामांकन दाखिल कर आज ताल ठोक दिया है प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन मे अब तक कुल चार नामांकन दाखिल हुए है जिनमे मनीष मिश्रा राजनांदगांव,शिवमिश्रा सरगुजा,शंकर साहु मोहला मानपुर,नरेन्द्र लाल देवदास बलौदाबाजार नेअपने – अपने जिलाअध्यक्ष के पास नामांकनपत्र दाखिल किये है।
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव मे बिना किसी तामझाम के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने सबसे पहले संभाग मे प्राथमिक प्रधानपाठक के पदोन्नति के मुद्दे पर डीईओ सरगुजा से प्रतिनिधी मण्डल के साथ मिल कर अधिकार की लड़ाई को लड़ने शिक्षको के हित मे डेलीगेशन कर समस्या को दूर करवाई और तत्पश्चात अपना नामांकन दाखिल किया।
आज सरगुजा जिले शिक्षा अधिकारी महोदय से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति व अन्य समस्यों को लेकर मुलाकात की गई..
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर सहायक शिक्षको की पदोन्नति के सम्बंध में सर ने सम्बंधित लिपिक को बुलाकर तत्काल सूची तैयार करने कहा गया व निर्देश दिए कि जल्द सूची प्रकाशित हो इसके बाद सर ने आश्वस्त किया कि एक दो दिन में वरीयता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी व सम्भवतः दशहरा अवकाश के बाद पदस्थापना आदेश जारी हो जायेगा।
कार्योत्तर अनुमति के सम्बंध में चर्चा करते हुए ध्यान आकृष्ट कराया गया जिस पर सर ने कहा कि सभी लंबित आवेदनो पर जल्द आदेश जारी कर दिए जायेंगे। आज डीईओ सर से मुलाकात के दौरान प्रदेश कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री शिव मिश्रा सरगुजा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार पाण्डेय, उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष नानसाय मिंज, जिला कार्यकारिणी से श्री संतोष यादव, श्री महेश नामदेव श्री अनिल टोप्पो, अम्बिकापुर ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री विकास भगत व सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।


