
स्कूलों में नही फुटी कौड़ी ,,,अब त्रैमासिक परीक्षा शाला स्तर पर ।
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से ले कर हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में 26 सितंबर से होने वाली त्रैमासिक परीक्षाओ को निरस्त कर शाला स्तर पर ही त्रैमासिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है ,छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा है कि एक तरफ सरकार ने आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों के लिए कुबेर का खजाना खोल रखा है वही सरकारी हिंदी माध्यम के स्कूलों को परीक्षा के आयोजन के लिए भी फूटी कौड़ी नही देना चाहती । श्री तिवारी ने बताया की 23 सितंबर को ही सचिव तथा संचालक स्कूल शिक्षा से मिलकर स्कूलों की दर्ज संख्या तथा प्रश्न पत्रों की पृष्ठ संख्या के हिसाब से न्यूनतम आबंटन की मांग की गई थी । श्री तिवारी ने बताया की स्कूल खुले हुए अब चार महीने होने जा रहे किंतु किसी भी हिंदी माध्यम की शासकीय शालाओं को एक रुपए का भी अनुदान किसी भी मद में नही मिला है ,यही नहीं 2020 _2021 वित्तीय वर्ष में 25 मार्च को अनुदान जारी किया गया तथा मात्र छह दिनों के बाद 31 मार्च को पूरी राशि लेप्स हो शासन के पास वापस लौट गई ,,इस तरह आज हिंदी माध्यम की शालाओं में फूटी कौड़ी नही है अतः त्रैमासिक परीक्षा चाहे शाला स्तर पर हो या केंद्रीयकृत संस्था प्रमुख को अपनी जेब से खर्च करना होगा ,,संघ ने राज्य शासन से तत्काल आबंटन जारी करने की मांग की है । श्री तिवारी ने हिंदी माध्यम की शासकीय शालाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इन स्कूलों को जुलाई माह ही आबंटन जारी किया जाना चाहिए न की मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में।


