Advertisement Carousel
0Shares

जिला चिकित्सालय गरियाबंद में जटिल प्रसव का सफल ऑपरेशन

 

गरियाबंद। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में 15 सितम्बर 2022 को गर्भवती महिला जिसकी प्रसव तिथि उपरांत सफल ऑपरेशन कर जिला चिकित्सालय गरियाबंद की टीम द्वारा माँ व बच्चे की जान सफलता पूर्वक बचाया गया।

आमदी निवासी 29 वर्षीय श्रीमती दमयन्ती ध्रुव पति श्री आनंद राम ध्रुव जिला चिकित्सालय गरियाबंद में रक्त बहने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी जिसे चिकित्सक द्वारा तत्काल ऑपरेशन थियेटर लेजाकर जॉच किया गया जिसमें फिटल डिस्ट्रेस होने की संभावना बतायी गई तथा बच्चे का नाल माँ से अलग होकर गर्दन में फंसा था जिससे बच्चे की जान जाने का खतरा होता है। जिसे जिला चिकित्सालय गरियाबंद के सर्जन डॉ. हरीश चौहान, डॉ. के. धनुषा, डॉ. राजेन्द्र चौधरी एवं चिकित्सकीय दल के सहयोग से सफल ऑपरेशन कर मॉ व बच्चे की जान बचायी गयी।