छ.ग. नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन जिला बेमेतरा के नवनियुक्त शिक्षक साथियों द्वारा आज दिनांक 15.09.2022 को स्टाइपेंड, हटाने एवम HRA में हो रही कटौती से सम्बन्धीत आवेदन माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर माननीय जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे HRA से सम्बन्धित समस्या का निदान किया गया व इस माह से 100% HRA दिया जाएगा एवं स्टाइपेंड सम्बन्धित निदान हेतु आवेदन मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित करने हेतु आश्वस्त किया गया। जिसमें देवेंद्र साहू, नीरज साहू, रुकेश साहू, मनोज वर्मा, भीखम देवांगन, गजानन्द साहू, मीना तिवारी व बबीता दास उपस्थित रहे।


