
रायपुर। प्रशासनिक स्थानांतरण के तहत शिक्षक संगठन के नेताओ पर सर्जिकल स्ट्राइक ,तबादले की मिली सजा रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो मे हुए तबादले की मार छत्तीसगढ़ के शिक्षक संगठनो के नेताओ को उठाना पड़ गया जो सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मुखर रहते है प्रशासन ने इनको प्रशासनिक स्थानांतरण कर सबक सिखाया है जिनमे सर्वाधिक प्रभावित शिक्षक संगठन सहायक शिक्षक फेडरेशन ,टीचर्स एसोसियेसन के कई ब्लॉक अध्यक्ष शामिल है बालोद ,सरायपाली ,महासमुंद ,कबीरधाम ,सरगुजा ,पिथौरा के शिक्षक संगठन के नेता जो ब्लॉक मे संगठन का नेतृत्व करते है वही कई तो खुले आम सरकार का आलोचना करते फिरते रहे है सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और इनकी गति विधियों की ख़बर जन प्रतिनिधि वाकिफ हुए जिससे प्रशासन ने इन शिक्षक नेताओ को प्रशासनिक स्थानांतरण के तहत सर्जिकल स्ट्राइक कर तबादले का आदेश निकाल दिया खुले विचार और सरकार के प्रति मुखर होना कही ना कही इनके स्थानांतरण का कारण बना होगा परन्तु दर्जन भर शिक्षक नेताओ के तबादले की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कई नेता सहम गये है।


