
रायपुर। संचालक लोक शिक्षण रायपुर ने प्रदेश के शालाओं मे कार्यरत सफाई कर्मचारी अंशकालिक स्वीपर के काम करने की समयावधि को स्पष्ट करते हुए निर्देश जारी कर सफाई कर्मचारी स्कूल मे दो घंटे ही काम करेंगे साथ ही स्कूल सफाई कर्मचारी महासंघ की माँग पर प्रतिमाह की पांच तारीख तक मानदेय का भुगतान कर्मचारी के बैंक खाते मे करने के निर्देश दिये है साथ ही समयसीमा पर मानदेय भुगतान करने की जिम्मेदारी बीईओ की होगी साथ ही स्वीपर का मानदेय का भुगतान किसी प्रकार नगद नहीं किया जाएगा।
देखे नये निर्देश👇👇👇


