
रायपुर। पदोन्नति पर आरक्षण के खिलाफ लगी याचिका के मामले मे 8 सितंबर को हाईकोर्ट बिलासपुर की डिवीजन बैंच मे सुनवाई हुई WPPIL 91/2019 एस संतोष कुमार के द्वारा दायर याचिका पर अंतिम बहस पर सरकार पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संतोष हेगड़े ने पैरवी करते हुए बहस की वही मामले पर बहस पुरी नहीं हो सकी जिस पर अगली सुनवाई 11-12अक्टूबर को होगी
वही याचिकाकर्ता की
ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता अचल म्हात्रे ने तर्क रखा।


