गरियाबंद 08 सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ राज्य स्तरीय सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के मुख्य अतिथि में 5 सितंबर 2022 को राज भवन के दरबार हाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में राज्यपाल के हाथों गरियाबंद जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकद्वय श्री कमलकिशोर ताम्रकार विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरीजोर एवं भागचंद चतुर्वेदी सहायक शिक्षक विकास खण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी (लोहरसी) का सम्मान प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल, भेट कर सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान पर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। शिक्षकों ने कलेक्टर श्री मलिक को पुरस्कार और किये हुए उल्लेखनीय कार्य के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर भी मौजूद थे।
सहायक शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी सन 1999 से शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में निरंतर कार्य करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन करते, जिसे बच्चे सहज ढंग से सीख सके।अपने विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति को प्रोत्साहित कर स्मार्ट क्लास के लिए ग्रामवासियों द्वारा कम्प्यूटर, एलईडी टीवी प्रिंटर की व्यवस्था कर बच्चों को दीक्षा एप द्वारा पढ़ाई करवाया जाता है। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 2019 के कारण जब सभी जगह शैक्षणिक संस्थानो को बंद कर दिये गए और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई लिए पढाई तुंहर द्वार के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा किया गया। मोहल्ला क्लास संचालित नौ स्थानों पर गांव के पढ़े लिखे सोलह युवक, युवती, बहुओं को शिक्षा सारथी के तैयार कर अगस्त 2020 से जुलाई 2021 तक सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में मोहल्ला कक्षा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते संचालित किया गया। इसी तरह शिक्षक कमलकिशोर ताम्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उसरीजोर जिला गरियाबंद ने अपनी शिक्षकीय यात्रा सन् 1998 में विकासखण्ड मैनपुर से प्रारंभ की है। इनके द्वारा शिक्षण में नवाचार के अन्तर्गत बच्चों का, बच्चों के लिए, बच्चों के द्वारा प्रश्नोत्तर अभ्यास कार्य, कबाड से जुगाड, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत गृहणी एवं माताओं द्वारा अपने एवं आस पड़ोस के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
गरियाबंद जिले के दो शिक्षको को राज्य स्तरीय सम्मान कलेक्टर ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
गरियाबंद से शिक्षकद्वय कमल किशोर ताम्रकार और भागचन्द्र चतुर्वेदी हुए सम्मानित
कलेक्टर ने दी बधाई