गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : भीमाटिकरा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ ,जवान सुरक्षित बड़ी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद

 

थाना शोभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भीमाटिकरा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

मुठभेड़ में पुलिस जवानो को किसी भी प्रकार की आहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई 

 

गरियाबंद पुलिस- दिनांक 07.09.2022 के प्रातः थाना शोभा क्षेत्रांतर्गत एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की E- ( 30 ) की पार्टी एरिया डोमिनेशन पर रवाना हुए थे कि थाना शोभा से 13 किमी0 दक्षिण-पूर्व एवं ग्राम भीमाटिकरा से 1.50 किमी० पूर्व जंगल पहाड़ी में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लगभग सुबह 08:40 बजे 12-15 की संख्या
में पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस सर्चिंग पार्टी को देखकर अंधाधुंध फायरिंग किये। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करने पर नक्सली पहाड़ी व घना जंगल का फायदा उठाकर भाग गये । उस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान कार्यवाही जारी है।

सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से बरामद सामग्री – टेबलेट सैमसंग 01 नग, इंसास मैगजीन 01 एवं दो नग कारतूस, छाता दो नाक, पिट्ठू बैग दो नग, सोलर प्लेट व वायर एक नग, वॉकी टॉकी चार्जर 01, नाक पानी डिब्बा 01 नग, एक जोड़ी नक्सली वर्दी व बेल्ट 01नग, साल 1 नग, त्रिपाल 01 नग, नक्सली झंडा, रस्सी 01 नग, लाल कपड़ा 4 मीटर करीबन, 10 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 06 नग नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, इलेक्ट्रिक स्विच 01नग, पर्ची 18नग, कपड़ा धोने का साबुन 02 नग, नहाने का साबुन 01 नग, हेयर डाई 01 पाउच, जस्मीन हेयर ऑयल एक शीशी, टेप कपड़ा नापने का 01 नग, अन्य दवाइयां टेबलेट कैप्सूल बरामद किया गया।
अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध थाना शोभा में कार्यवाही की जा रही है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25630").on("click", function(){ $(".com-click-id-25630").show(); $(".disqus-thread-25630").show(); $(".com-but-25630").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });