ताजा खबर

ब्रेकिंग : रामलाल साहू सहायक शिक्षक फेडरेशन खैरागढ़ के प्रथम जिला अध्यक्ष चुने गये

 

नवगठित जिला खैरागढ़- छुईखदान -गंडई के निर्विरोध प्रथम जिलाध्यक्ष चुने गये रामलाल साहू 

 

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन खैरागढ़ -छुईखदान- गंडई जिला अध्यक्ष का चयन हेतु आज दिनांक 03.09. 2022 दिन शनिवार को प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ में चुनाव संपन्न हुआ मुख्य चुनाव प्रभारी सीडी भट्ट की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्षों के बीच निर्विरोध रूप से हमारे ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं राजनांदगांव जिला सचिव भाई रामलाल साहू जी को निर्विरोध रूप से नवगठित जिला केसीजी का प्रथम जिला अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ विगत 3 वर्षों तक तेजतर्रार अपने समस्त सहायक शिक्षकों की आवाज को प्रमुखता के साथ उठाने वाले लीडर रामलाल साहू को सभी ब्लॉक अध्यक्षो ने मिलकर निर्विरोध रूप से जिलाध्यक्ष का प्रभार सौंपा और जिलाध्यक्ष रामलाल साहू को मुख्य चुनाव प्रभारी श्री सी.डी.भट्ट के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया ।प्रमुख रूप से उपस्थित थे एवं खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के लिए नियत तिथि तक तीन उम्मीदवार ने नामांकन किया था तिथि के पश्चात दो साथियों ने अपना नाम वापस लिया और निर्विरोध रूप से खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश सोनी विजय रहा फेडरेशन के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी शिवचरण वर्मा, भिगेन्द्र जंघेल ,दोधेश्वर चंदेल के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा ।विजयी घोषित होने के बाद केसीजी के अध्यक्ष रामलाल साहू ने कहा इसके पूर्व भी विभिन्न पदों पर रहकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रमुख मांग वेतन विसंगति को प्रमुखता के साथ उठाया और आज मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिलाध्यक्ष का तो सर्वप्रथम मेरा एक ही उद्देश्य रहेगा वेतन विसंगति, सिर्फ वेतन विसंगति पर वेतन विसंगति के लिए सभी साथी मिल जुलकर लड़ेंगे और बहुत जल्द हमारा वेतन विसंगति दूर होगा यह उन्होंने वादा किया और सभी साथी इसी प्रकार एकता बनाए रखें और संगठन के साथ चले और सभी का साथ हमेशा मिलता रहे आह्वान कियाकार्यक्रम मे उपस्थित थे मनीष मिश्रा प्रांताध्यक्ष ,बसंत कौशिक प्रांतीय प्रवक्ता ,शंकर साहू पूर्व जिला अध्यक्ष ,कौशल श्रीवास्तव अध्यक्ष छुईखदान ,दुर्गेश कुमार सोनी अध्यक्ष खैरागढ़ ,मिलन साहू ,राजकुमार मस्करे,गांधी राम साहू, नीलम ,शिवचरण वर्मा ,भिखेन्द्र जंघेल, दोदेश्वर चंदेल, लालाराम मरावी, भगवती प्रसाद सिन्हा, प्रणयमहोबे ,अनुपमा यादव, माला गौतम ,ज्योति केहरी, लुमेश्वरी साहू ,महेश्वरी मरकाम,अनीता जंघेल, भुनेश्वरी लहरें , प्रियंका कटरे,शीला सारथी ,नंदकिशोर सिमकर,राजू यादव, युगल किशोर ,राजेश लोधी
रूप कुमार जांगड़े, संतोष तोड़े, दिलीप वर्मा ,दूज राम, लेख राम वर्मा ,चिंतामणि साहू ,सुकालू साहू ,हब्बू कंवर, संजू कंवर ,प्रमोद, कोठारी, ज्ञानेश्वर, बैनलाल,सैकड़ों की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25535").on("click", function(){ $(".com-click-id-25535").show(); $(".disqus-thread-25535").show(); $(".com-but-25535").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });