
विशेष पिछड़ी जनजाति के चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों का दावा-आपत्ति दिनाँक 07 सितंबर तक
जशपुर। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रषासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला-रायपुर के परिपत्र क्रमाँक एफ 13-19/2012/आ.प्र./1-3 नवा रायपुर, दिनाँक 27.06.2022 के द्वारा ‘‘विशेष पिछड़ी जनजाति’’ समूह के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपरोक्त स्वीकृति के आधार पर जिले के तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही की जा चुकी है। जिले में विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान किया जाना है। चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाईट http://Jashpur.nic.in में, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल में प्रकाशित/प्रदर्षित की गई है।
इस संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जाना है, तो दिनाँक 07.09.2022 तक अपना लिखित आवेदन आवश्यक दस्तावेज सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी, पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विकास अभिकरण, जशपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं किया जाएगा।


