Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद-पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठक टी. ई.संवर्ग का पदांकन में हो रहे विलंब से आक्रोशित शिक्षक संवर्ग ने दिया धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम-

छ.ग. शासन द्वारा वन-टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक एल.बी., टी. व ई. संवर्ग प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर 31-10-2022 को पदोन्नति आदेश तो जारी कर दिया गया, परंतु 2 माह से भी अधिक समयावधि व्यतीत हो जाने के बाद भी पदांकन नही किया गया है, इससे जिले भर के सभी शिक्षक संवर्ग को आर्थिक क्षति हो रही है, साथ ही भविष्य में ई. संवर्ग को पदोन्नति वरिष्ठता में कनिष्ठ हो जाएंगे। पदांकन के सम्बंध में जिला शिक्षाअधिकारी से वस्तु स्थिति की जानकारी समय समय पर ली गई परंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा, समुचित निर्णय और पदांकन के लिए कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने के कारण, आज जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया गया।
जिसके तहत दिनांक- 18 जनवरी 2023 तक पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधानपाठक का कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने की स्थिति में 20 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय गरियाबंद (गांधी मैदान) में धरना प्रदर्शन करेंगे।

धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रांतीय संगठन मंत्री यशवंत बघेल, प्रांतीय सह सचिव विनोद सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, प्रांतीय आईटी सेल गिरीश शर्मा, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ गीता शरणागत, जिला संयोजक भुवन यदु, जिला कोषाध्यक्ष नंद कुमार रामटेके, जिला सचिव सुरेश केला, उपाध्यक्ष सलीम मेमन,जमशीर कुरैशी, मनोज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी गरियाबंद, हुलस साहू फिंगेश्वर, संतोष साहू छुरा, धबलेश्वर बेहरा देवभोग, गोविंद पटेल मैनपुर, ब्लॉक सचिव गरियाबंद संजय यादव, किरण साहू, सनत यादव, आर.एस.कंवर जिला महामंत्री, इरफान कुरैशी, केसव सेन, लता ध्रुव, ईश्वरी सिन्हा, लक्ष्मी ध्रुव, महेंद्र प्रधान, रामचरण दीवान, भूपेंद्रपूरी गोश्वामी, संजीव सोनटके, भगवंत कुटारे, यशवंत नाग, खेमराज यादव, उमेश निर्मलकर, नारायण निषाद,दिनेश निर्मलकर आदि ने किया है।