मैनपुर। शिक्षक कालोनी परिसर मैनपुर की भूमी पूर्व से परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना गरियाबंद के अधीन भूमी को कर्मचारीयो के आवास निर्माण के लिए भूमी आरक्षित किया गया है, एवं वर्तमान में शिक्षक कालोनी में 30-32 आवास निर्माण हुआ है जिसमें सभी आवास में शिक्षक एवं अन्य विभाग एवं विभाग प्रमुख सह कर्मचारियों के द्वारा सह परिवार निवासरत है।
यह शिक्षक कालोनी मैनपुर के आबंटित भूमी में कोई भी ग्राम पंचायत मैनपुर कला एवं हरदीभाठा पंचायत के क्षेत्राधिकार में हि नही है एवं कोई भी ग्राम पंचायत अपने पंचायत कार्य के लिए किसी भी प्रकार से कोई भी उपयोग में नहीं ले सकता है अधिकार में हि नहीं है। यहाँ पूर्व में एक और मामला भी हुआ था गलत तरीके से हरदीभाठा ग्राम पंचायत के द्वारा ओम शांति भवन निर्माण के लिए स्थान दिया गया भवन बना भी महिला समुदायिक भवन के नाम एवं फंड से लेकिन ओम शांति संचालिका को माननीय कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीयो के हस्तक्षेप से भवन नही मिला विवाद हुआ ओम शांति संचालन को अनयत्र हटाया गया। यह भूमी शिक्षक कालोनी आवास निर्माण हित में रिक्त स्थान एवं अन्य कार्य जैसे बच्चो के खेलने पार्क गाडी रखने आदि कार्यके लिए सुरक्षित है।यहाँ कोई भी ग्राम पंचायत मैनपुर कला, खुर्द / हरदीभाठा के किसी भी प्रयोजन के लिए कोई भी गौउठान निर्माण एवं अन्य प्रयोजन नहीं किया जाए यह भूमी आवासी क्षेत्र में है शिक्षक कर्मचारी परिवार रहते है यहां
गंदगी एवं बदबू होगा जानवारो का जमावडा होगा अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न होगा परिवारों का रहना मुशकिल होगा अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि जनहित एवं कर्मचारीअधिकारी परिवार हित में निर्माण नही किया जाए रोक लगाकर स्थान परिवर्तित कर लिया जाए।