गरियाबंद। श्रीमती गीता वर्मा पति नन्द कुमार वर्मा सेवानिवृत शिक्षिका जिनकी लम्बी बीमारी के दौरान बीती रात निधन हो गई । पूर्व में वे प्राथमिक शाला किसान पारा गरियाबंद में सेवानिवृत शिक्षिका थी ।
जिनका आज स्थानीय मुक्ति धाम में अंतिम सस्कार किया गया । नगर के गण मान्य नागरिको एवं शिक्षक जनों अंतिम संस्कार में शामिल हुए ।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994