टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के प्रतिनिधि नवपदस्थ डीईओ से मिले
छग टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सारस्वत से मुलाकात कर गुलदस्ता से स्वागत किया व जिले के शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की गई.
नवपदस्थ डीईओ ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा. जिले में बेहतर शैक्षिक वातावरण हेतु टीम भावना से मिलकर कार्य करेंगे.
इस दौरान प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, ब्लॉक सचिव संजय यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष यशवंत नाग, भगवंत कुटारे, बैजनाथ नेताम, सुनील मेहर, दिनेश निर्मलकर राजेन्द्र बागे, गणेश्वर साहू उपस्थित रहे.
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994