टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
माह अप्रैल से प्रातः पाली में शाला संचालन की मांग
गरियाबंद। छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले के स्कूलों को माह अप्रैल से प्रातः पाली में संचालित करने की मांग किया.
चर्चा के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर द्वारा एक सितंबर 2018 को जारी पत्र में राज्य शासन के पूर्व के समस्त आदेशों को अधिक्रमित करते हुए शालाओं के संचालन के संबंध में आगामी आदेश पर्यन्त के लिए स्थाई निर्देश जारी किया गया है, जिसके बिंदु क्रमांक तीन में माह अप्रैल में समस्त शालाओं के लिए समय सीमा प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.
जिला शिक्षाधिकारी ने प्रतिनिधियों को आश्वश्त किया कि माह अप्रैल से प्रातः पाली में शाला संचालन के संबंध में उच्चाधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही आवश्यक निर्देश प्रसारित किया जाएगा.
इस दौरान प्रमुख रूप से छ ग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी ,ब्लॉक सचिव- संजय यादव उपस्थित रहे.
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994