ताजा खबर

शिक्षक संघों के साथ संचालक ने की बैठक : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ ने प्राचार्य तथा व्याख्याता पदोन्नति हेतु ग्रेडेशन ऑनलाइन अवकाश सहित विभिन्न मुद्दे रखे

रायपुर।आज इंद्रावती भवन के लोक शिक्षण संचालनालय में छत्तीसगढ़ के समस्त प्रमुख संगठनों को संचालक महोदय के द्वारा आमंत्रित किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ भी एक है संगठन के प्रांताध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो व प्रांतीय महासचिव कृष्ण कुमार साहू सर आज के बैठक में उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से आज की चर्चा में वर्तमान में होने वाले प्राचार्य तथा व्याख्याता पदोन्नति हेतु ग्रेडेशन के लिए प्रतिनिधिमण्डल नियुक्त करने सभी संगठन से नाम आमंत्रित किया गया तथा लीव मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का यह ट्रायल है अभी अवकाश के आवेदन आनलाईन व आफलाईन दोनों रूप में स्वीकार किया जाएगा अतः इसे शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को स्वीकार करने की अपील किया गया साथ ही समस्त शिक्षक संघ को लोक शिक्षण संचालनालय आने के लिए अनुमति की आवश्यकता नही होगी, लेकिन बार-बार एक ही मुद्दे को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों का संचालनालय आना अनुचित होगा पर आज की चर्चा हुई ।वरिष्ठता निर्धारण को लेकर भी चर्चा हुआ।
आज की बैठक में कई शिक्षक संगठनों ने वरिष्ठता निर्धारण को लेकर भी चर्चा की। डीपीआई ने इस पर कहा कि इस मुद्दे पर अलग से चर्चा कर, परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जायेगी।
छत्तीसगढ राज्यस्तरीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो ने कहा कि आज की बैठक काफी सकारात्मक रही। शिक्षक संगठनों का उद्देश्य हमेशा से सरकार के प्रति सहयोगात्मक रहा है। ऐसे में डीपीआई की तरफ से जो सहयोग मांगा गया है, हमलोग उसे जरूर पूरा करेंगे। हमारे शिक्षक संघ की तरफ से हमने शिक्षकों की मांगों को पूरजोर तरीके से रखा है। फिर चाहे बात प्रमोशन की हो या फिर आनलाइन अवकाश की या स्थानांतरित शिक्षकों के वरिष्ठता निर्धारण की। हमने हर बातों पर अपने संगठन का रुख स्पष्ट कर दिया है। डीपीआई की तरफ से सकारात्मक संकेत मिला है, उम्मीद है शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण अब सरलता के साथ होगा। लेकिन वरिष्ठता निर्धारण के लिए एक अलग से बैठक आयोजित किए जाने का आग्रह किया गया।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-50968").on("click", function(){ $(".com-click-id-50968").show(); $(".disqus-thread-50968").show(); $(".com-but-50968").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });