पैसा शासन का
FLN प्रशिक्षण के आयोजक संजय जायसवाल
कवर्धा । प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए राज्य के समस्त जिला व विकास खंड स्तर पर एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए शासन करोड़ों रुपए खर्च कर रही। कहने का आशय यह है कि शासन शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन कर रही है मगर कवर्धा में FLN प्रशिक्षण के आयोजक शिक्षा विभाग नहीं बल्कि संजय जायसवाल खंड शिक्षा अधिकारी आयोजक हैं। सुनने व पढ़ने में आपको अजीब लग सकता है किंतु ऐसा प्रशिक्षण के दौरान लगाए गए फ्लेक्स को देखने पर प्रतीत होता है।
उल्लेखनीय है कि FLN का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे मजबूत बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल हासिल करें. इसका मतलब है कि बच्चों को पढ़ने, लिखने, समझने और गणितीय गणना करने में दक्षता हासिल करना. मजबूत बुनियादी कौशल भविष्य की शिक्षा और जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।