
गरियाबंद। गरियाबंद के लगभग 17किलो मीटर दूर पर स्थित ग्राम पोंटिया मे बीते दिन दोपहर 2बजे आसपास खेत मे बिजली के तार टूट कर गिर गये विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क मे आने से लगभग आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी।
मृत मवेशियों क़ा पोस्टमार्टम गरियाबंद पशु चिकित्सालय के डॉक्टर तामेश कंवर ने किया।


