Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया

    1. बीजापुर। बेदरे संकुल मे 1जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एवम न्यौता भोजन कार्यक्रम मनाया गया जिसमे नव प्रवेशी एवम शाला त्यागी छात्र छात्रों को तिलक वंदन पुष्पहार एवम मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेदरे संकुल समन्यवक श्री कोवाराम मुड़मा ने कहा कि इस वर्ष नवप्रवेशी छात्र छात्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में वृद्धि हुई है स्कूल चले संपर्क अभियान में सभी शिक्षक वृंद आगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी लोगों ने संपर्क अभियान में सहयोग प्रदान किए. शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बेदरे संकुल के अंतर्गत सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम के प्राचार्य श्री मनीराम कश्यप आश्रम शाला बेदरे के हेड मास्टर श्री शिवनारायण आलम कन्या आश्रम शाला के हेडमास्टर श्री मंगाराम कडिंक कन्या रेसीडेसीयल केअधीक्षिका श्रीमती रुक्मी पलो कन्या आश्रम के अधीक्षिका श्रीमती कमला ताड़ो प्राथमिक शाला बेदरे के प्रधान पाठक श्री राजू वडडे श्री गैंदलाल कोठारी (व्याख्याता) श्री नारायण चिलम(शिक्षक ) मनीष कुमार बघेल चंद्रहास ध्रुव संतराम नेताम देवचरण पदाम शंकर सुरेश एवम सभी शिक्षक वृदं साथ मे ग्राम पंचायत बेदरे के सचिव एसएमसी सदस्य श्री रामलू कलमुम वेड मंगा वकते वडडे एवम सभी छात्र छात्रय उपस्थित रहे