Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई
    गरियाबंद। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का दूसरा चरण 29 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य विभाग से भुपत देव साहू सी एच ओ शत्रुहन सेन आरएचसी ने बच्चों मे कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाया। और संक्रमण से बचने के लिए उपाय बताया कि कृमि संक्रमित बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है जिसके कारण थकावट रहती है और संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता हमें अपने बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उनके नाखून साफ रखना चाहिए हमेशा साफ पानी पियें। खाना ढककर रखें फल और सब्जियों को साफ पानी में धोकर उपयोग करें। खाना खाने से पहले और शौचालय का उपयोग के बाद साबुन से हाथ धोएं खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। जूते पहने, अपने आसपास को साफ सुथरा रखें इन सभी सावधानियां को अपनाने से बच्चे स्वस्थ व निरोग रहेंगे
    प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द की कुल दर्ज संख्या 47 है जिसमें 46 बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाया गया। शाला के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव शिक्षक घनश्याम कंवर दुर्गेश विश्वकर्मा लीलाराम मतावले निरूपा निषाद मंदाकिनी साहू शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे