जीवनसाथी को 60% पेंशन दे सकते हैं
एनपीएस में बेसिक सैलरी की 50% पेंशन प्रस्तावित खोज के लिए समिति गठित की थी।
नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बेनिफिट में सुधार की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान मार्केट बेस्ड रिटर्न सिस्टम को बदलकर अंतिम बेसिक पे की 50% तक राशि सुनिश्चित पेंशन के रूप में देने का प्रस्ताव है। पेंशनर की मृत्यु पर जीवनसाथी को गारंटीड रकम की 60% मासिक पेंशन देने का भी प्रावधान हो सकता है। सरकार ने मार्च 2023 में पेंशन बेनिफिट में सुधार के तरीकों की
बीते माह इस समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसकी अधिकतर सिफारिशें आंध्र प्रदेश के एनपीएस मॉडल जैसी हैं। आंध्र प्रदेश गारंटीड पेंशन सिस्टम अधिनियम, 2023 के तहत, जहां एन्युटी कम पड़ती है, वहां एक टॉप-अप सुनिश्चित करता है कि अंतिम बेसिक पे का 50% मासिक पेंशन के रूप में मिले। इसमें सेवा के वर्षों व पेंशन कोष से निकासी के आधार पर एडजस्टमेंट किया जाएगा। गारंटीड पेंशन रकम को पूरा करने के लिए पेंशन कोष में कमी को केंद्र के बजट से कवर किया जाएगा। यदि प्रस्ताव लागू होता है, तो करीब 87 लाख केंद्रीय, राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभ हो सकता है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
नवीन पेंशन योजना NPS: होंगे बड़े बदलाव जीवन साथी को 60%पेंशन व बेसिक सैलरी की 50% पेंशन देने के विकल्प की तैयारी
Previous Articleप्राथमिक शाला के शिक्षकों का FLN प्रशिक्षण संपन्न