Notice: Undefined index: mode in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
बनासकाठा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बनासकाठा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कांग्रेस नेता व भाई राहुल गांधी को शहजादा कहने पर पीएम मोदी को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की। वह आपकी समस्याओं को सुनने के लिए आपके बीच पहुंचे। पीएम मोदी शहंशाह हैं। वह एक बड़े से महल के अंदर रहते हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याओं को सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चला। दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं। क्या आपने उनको टेलीविजन पर देखा है? उनके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता। वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकते हैं?
There is no ads to display, Please add some