Advertisement Carousel
0Shares

नई दिल्ली। आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन, स्कॉलरशिप से लेकर सरकारी योजनाओं में इसकी जरूरत पड़ती है। आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए। कई बार लोगों का आधार के साथ लिंक नंबर बंद या खो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि इस स्थिति में आधार में नया नंबर कैसे लिंक करवाएं। आधार कार्ड के साथ लिंक नंबर बंद होने पर नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना जरूरी है। वरना आपके जरूरी ओटीपी पुराने नंबर पर ही आएंगे। ऐसे में आपके कई वित्तीय काम अटक सकते हैं। आधार में नया मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए कुछ आसान स्टेप नीचे देखें-

स्टेप 1- आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आधार सर्विस सेंटर पर जाएं।
स्टेप 2- वहां जाकर आधार करेक्शन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 3- फॉर्म में नाम, 12 अंकों का आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स भरनी है।
स्टेप 4- अब फॉर्म को आधार सर्विस सेंटर पर सबमिट कर दें। फिर आपकी बायोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी।
वहीं, यदि आपको जानकारी नहीं है कि आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं। इसका पता करने के लिए ऑनलाइन स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 1-UIDAI की वेबसाइट पर जाना है। फिर ‘माय आधार सेक्शन’ में आधार सर्विस पर जाएं।
स्टेप 2- यहां वेरिएफाई मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 3- अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें जो आपको लगता है कि लिंक है। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
स्टेप 4- मोबाइल नंबर लिंक होगा तो नोटिफिकेशन पॉप-अप आएगा। जिस पर लिखा होगा कि नंबर आधार से लिंक है। अगर सबमिट हो जाए तो मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। ईमेल आईडी चेक करने ले लिए यही स्टेप फॉलो करें।