चिंतन शिविर में विषय विशेषज्ञों से हुआ विमर्श सरकार के काम आएगा – उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा
चिंतन शिविर में विषय विशेषज्ञों से हुआ विमर्श सरकार के काम आएगा – उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
रायपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नया रायपुर में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल सदस्य विद्यार्थी भाव से सम्मिलित हुए। इसमें उन्होंने “विकसित भारत” की संकल्पना को साकार करने में अपनी प्रादेशिक सहभागिता के साथ “विकसित छत्तीसगढ़” का विजन पूरा करने के लिए देश भर के विषय विशेषज्ञों से विमर्श किया।
शिविर में प्रतिभागी उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने चिंतन शिविर के दौरान मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने हम सबसे कहा है कि हमको अध्ययन अनवरत जीवन भर करना चाहिए। मंत्रिमंडल के हम सदस्य स्कूल के बच्चों की तरह कलम और कागज कॉपी लेकर के बैठ रहे हैं। प्रश्नोत्तरी हो रही है। विभिन्न विषयों पर देशभर के विख्यात विषय विशेषज्ञों से लगातार बात हो रही है। आगे सरकार को काम करने में ये सारी चीजें का काम आएंगी। श्री शर्मा ने कहा कि सीखना तो जीवन के हर क्षण में, हर पल में होता है और यह बहुत आवश्यक विषय भी है। सरकार के लिए भी, नवाचार के लिए भी। और मैं यह सोचता हूं कि व्यक्तिगत तौर पर भी सभी चीजों में ये हेल्पफुल है।