रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षक शासन कीं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार से कदम से कदम मिलाकर चलते चलते हैजिसमें आर्थिक सामाजिक गणना,मतदाता खोजना बीएलओ,टीकाकरण सहित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेते है इस बार नये तरह कीं ड्यूटीलगी है जिसमें शौचालय का सत्यापन करेंगे।
विकासखंड धमधा में119 शिक्षक शिक्षिकाओं कीं ड्यूटी शौचालय सत्यापन में ब्लॉक शिक्षा कार्यालय ने लगाई है।इस आदेश को देख कर शिक्षक दबी जुबान बोल पड़ेकीं अब क्या यही ड्यूटी बाकी है।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994