Advertisement Carousel
0Shares

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कल 25 नवम्बर को

गरियाबंद 24 नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन शुक्रवार, 25 नवम्बर 2022 को गांधी मैदान गरियाबंद एवं क्रीडा परिसर गरियाबंद में किया जाएगा।

उक्त जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण शाम 04:30 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के मुख्य अतिथि में गांधी मैदान गरियाबंद में संपन्न होगा।