Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    एक पेड़ मां के नाम अभियान स्कूल में आरंभ

    स्कूलों में छाएगी हरियाली
    सीपत – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्राभाठा में शाला प्रवेश उत्सव के साथ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के अभियान एक पेड़ मां के नाम का आरंभ किया गया इस मौके पर स्कूल के प्रधान पाठक श्री अमृत लाल चंद्रा गांव के सरपंच श्री पीतांबर सिदार उपसरपंच श्रीमती हेमा सोनवानी, श्री हीरो सोनवानी, शिक्षक श्री शिव सारथी, श्रीमती रीमा शर्मा,सुपेंद ओगरे,विक्रांत करसायर श्रीमती अहिल्या डाहिरे प्रधान पाठक गफूर खान ने इस अभियान के तहत एक एक पेड़ लगाकर स्कूल में हरियर जतन कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
    इस मौके पर सबसे पहले स्कूल के नव प्राइवेसी कक्षा छठवीं के बच्चों के माथे पर चंदन रोली से तिलक करके आरती उतार मुंह मीठा कराके कक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया एवं उन्हें पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा उपलब्ध कराया गए पुस्तक और गणवेश वितरित किया गया तत्पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम करते हुए अतिथियों ने बच्चों को अपना आशीर्वचन दिए जिसमें सर्वश्री पीतांबर सिदार सरपंच,श्रीमती हेमा सोनवानी, उपसरपंच श्री शर्मा जी श्री सुरित साहू श्री हीरो सोनवानी प्रधान पाठक श्री अमृतलाल चंद्र ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया तथा वृक्षारोपण के महत्व को भी मानव जीवन में उपयोगी बताते हुए लगातार बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताएं पूरे कार्यक्रम को शिक्षक श्री उपेंद्र ओगरे शिव सारथी ने संचालित किया।