Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी (जीबीसी 4.0) में दस लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम मंदिर अंकित पट्टिका पहना कर किया। संभल में कल्कि धाम में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे श्री मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और उन्हे भगवा रंग की श्रीराम मंदिर अंकित पट्टिका पहनाई। यह देख कर श्री मोदी के चेहरे पर मुस्कराहट फैल गयी और उन्होने प्रसन्न मन से श्री योगी से पट्टिका का एक छोर हाथ में लेते हुये कुछ बातचीत की। बाद में प्रधानमंत्री जीबीसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिये गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिये रवाना हो गये।