Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे बात

    अन्य विकासखंड में भी होगा कार्यक्रम का आयोजन

    महासमुंद । विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम 24 फरवरी को आयोजित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम पीएम संवाद के रूप में आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में प्रातः 09:00 बजे से प्रारम्भ होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सहित अन्य राज्यों के लाभार्थी से चर्चा करेंगे। कलेक्टर प्रभात मलिक ने कार्यक्रम के सफल के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा जनपद और विकासखंड स्तर पर भी तैयारी की जा रही है।