पेण्ड्रा/दिनांक 10 अगस्त 2023
निर्वेद मिश्रा का चयन आईआईटी बीएचयू वाराणसी में हुआ
पेण्ड्रा / निर्वेद मिश्रा का चयन आईआईटी बीएचयू वाराणसी (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) में हुआ है।
गौरेला निवासी निर्वेद मिश्रा पिता ऋषि कुमार मिश्रा (शिक्षक) ने डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सारबहरा, गौरेला से पढ़ाई किया है। निर्वेद ने पहले ही प्रयास में जेईई मेंस 99.3 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया और उनका आल इंडिया रैंक 4161 रहा। इसलिए उनका चयन उनका आईआईटी बीएचयू वाराणसी (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) में हुआ है, जहां उनको इलेक्ट्रिकल डुअल ब्रांच मिला है, जो कि 4 वर्षीय बी टेक और एक वर्षीय एम टेक कोर्स है। शुरु से ही मेघावी छात्र निर्वेद ने सीबीएससी कोर्स से 10 वीं में 94% एवं 12 वीं में 89.6% अंक प्राप्त किया था। आईआईटी में चयन से उनके विद्यालय के प्राचार्य कमलनयन मिश्रा एवं शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं, वहीं निर्वेद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
There is no ads to display, Please add some