” प्राथमिक शाला भेंडरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाया गया शपथ”
गरियाबंद। आज 25जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में निर्वाचन आयोग भारत शासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों, बच्चों, मतदाताओं को बीएलओ के उपस्थिति में शपथ दिलाया गया। शपथ के पूर्व संस्था के प्रधानपाठक राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा नए मतदाता एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि लोकतंत्र में मत देने का अधिकार जनता के लिए सबसे बड़ा अधिकार है,अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम स्थानीय ,राज्य,एव केंद्र सरकार का चुनाव करते है, हमे ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो हमारे मूलभूत आवश्यकताओ, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार,एवं समस्याओं का ततपरता के साथ निराकरण के लिए प्रयास करने वाला हो।बिना डर ,भय, प्रलोभन, के निष्पक्ष सभी निर्वाचनों में हमे अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उपस्थित शिक्षकों बच्चों मतदाताओं को संस्था प्रमुख द्वारा शपथ दिलाया गया” हम,भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ
लेते है कि हम अपने देश की
लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं
को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष
एवं शान्तिपर्ण निर्वाचन की गरिमा को
अभ्षुण्ण रखते हुए, निर्भ्भिक होकर धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।” कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा एवं आभार व्यक्त शिक्षक लालजी सिन्हा द्वारा किया गया।शपथ कार्यक्रम में भागचंद चतुर्वेदी, लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू,रेखराम निषाद,झम्मन पटेल, बीएलओ टामिन साहू,शान्ति ध्रुव,कैलाश साहू,नेहरू साहू,बालकेबिनेट के सदस्य हेमलता,दिव्या, लुप्ताजंली, सनत, हर्षिता, करण, देवव्रत, कुणाल ,वेदांत, लक्ष्मी ,चंचल साहू सहित बच्चों का सहभागिता रहा।
There is no ads to display, Please add some