गरियाबंद 04 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इनमें से कुछ प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जनचौपाल में 135 नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।
जनचौपाल में ग्राम पाटसिवनी के अवतार सिंह ने आवास हेतु सहायता प्रदान करने, ग्राम पसौद के मानिकचंद ने बिक्री नामा जमीन की नकल प्रदान करने, ग्राम बकली के हिरदे राम सेन ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बेंदकूरा की दूजबाई ध्रुव ने राशन कार्ड प्रदान करने, ग्राम विजय नगर के ब्रम्हा नागेश जमीन की सूखा राहत दिलाने, ग्राम फुलझर की गैंदीबाई कंवर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, फुलझर के लीलाराम कंवर व देवगांव के डीहूराम रात्रे ने काबीज जमीन का पट्टा दिलाने, ग्राम केड़ीआमा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कराने, ग्राम हीराबतर के सालिक राम ने वन अधिकार पट्टा प्रदाने करने, ग्राम मुड़तरई के बाबूलाल ध्रुव ने नामांतरण हेतु आवेदन, ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल के टोबीराम नेताम ने राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम जुड़वाने, ग्राम जरगांव के मनोहर ने प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने सहित पेंशन, आवास, नामांतरण, वन अधिकार पत्र, सीमांकन जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, सभी एस.डी.एम, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जन-चौपाल में मिले 135 आवेदन कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
जन-चौपाल में मिले 135 आवेदन
कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं