Letest news

गरियाबंद ब्रेकिंग :दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की कर दी हत्या,लाश को जमीन पर गाड़ दिया ऐसे खुला हत्या का राज

 

गरियाबंद पुलिस द्वारा हत्या कर शव छुपाने वाले आरोपी को भेजा गया जेल

▶️ दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या करने की रची साजिश, भेजे गए जेल

▶️ थाना देवभोग पुलिस की कार्यवाही

गरियाबंद।  थाना देवभोग क्षेत्र में घटित गंभीर अपराध की घटना को देखते हुए गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर श्री अनुज कुमार के द्वारा देव थाना प्रभारी को उक्त मामले की जांच एवं आरोपी पतासाजी हेतु निर्देशित करने पर थाना देवभोग थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर। आरोपी का पतासाजी बाद आरोपीगण से पूछताछ करने पर बताया कि जयप्रकाश मरकाम उर्फ जैकी ग्राम मुनगापदर, बृजलाल मांझी, कौशल पावडे उर्फ कमलेश ग्राम उरमाल, भोज हरपाल उर्फ भवानी शंकर ग्राम सरगीगुडा, उमाशंकर उर्फ रूटु सोनवानी ग्राम मटिया, रोहित सोनवानी ग्राम धौराकोट हम लोग सभी आपस में दोस्त है। दिनांक 06/01/2023 को रात्रि में, कौशल उर्फ कमलेश पावडे, बृजलाल मांझी, रोहित सोनवानी, उमाशंकर उर्फ रूटु पांचों उरमाल में नहर के पास बैठे थे, करीब 08:45 बजे जय प्रकाश और भोज हरपाल दोनों वहां पर आकर हम लोगों को बताया कि वहीद अली मोटर सायकल उधारी में बनाने को बोलने पर से हम दोनों को मां बहन की गाली दिया है, आज उसका हत्या करेंगे बोलने पर हम सभी एक राय होकर वही पर बैठकर वहीद अली का हत्या करने का प्लान बनाये और वहींद के दुकान में हम सभी गये, वहां पर रात्रि 11:00 बजे वहीद अली अपने दुकान में ही था. उसको जय प्रकाश के मोटर सायकल होण्डा साईन में मै, भोज हरपाल, जयप्रकाश तीनों वहीद को बिठाकर तथा रोहित के मोटर सायकल हिरो एच एफ डिलक्स में स्वयं रोहित, उमाशंकर उर्फ रूटु कौशल उर्फ कमलेश पावडे, बृजलाल मांझी सभी टेकनपारा सरगीगुड़ा के खण्डहर स्कूल में ले जाकर हम सभी वहीद को जय प्रकाश एवं भोज उर्फ भवानी शंकर को क्यो मां बहन की गाली दिये हो बोलने पर वह मेरा सल्तन है कुछ भी कर सकता हूं बोलकर हम लोगों से भी गाली गलौच किया तब मैं तथा जय प्रकाश दोनों जय प्रकाश के चाकू से तथा बृजलाल मांझी, कौशल उर्फ कमलेश पावडे, भोज हरपाल, उमाशंकर उर्फ रूटु सोनवानी, रोहित सोनवानी हाथ मुक्का लात से मारपीट कर हत्या कर मृतक वहीद अली का शव को वही पर पड़े पैरा व प्लास्टिक के बोरी का तिरपालनुमा में बांधकर करीब आधा किलोमीटर दूर ग्राम सरगीगुडा के मसनापदा शमशान घाट में ले जाकर उमाशंकर उर्फ रूटु सोनवानी तथा जयप्रकाश मरकाम, भोज हरपाल को भेजकर उमाशंकर के घर ग्राम मटिया से एक फावडा एक गैती (कुदाली) मंगवाकर गड्ढा खोदकर गाड दिये है। घटना में प्रयुक्त चाकू तथा अपने मोटर सायकल होण्डा साईन नीला कलर को जयप्रकाश मरकाम रखा है। गड्ढा खोदने में प्रयुक्त फावड़ा को तथा मृतक के मोबाईल को भोज उर्फ भवानीशंकर हरपाल रखा है। घटना में प्रयुक्त गैती (कुदाली) को तथा घटना के समय पहने टी शर्ट को मैं अपने घर में छिपाकर रखा हूँ चलो चलकर मसनापदा शमशान घाट सरगीगुड़ा में मृतक वहीद का शव तथा मेरे घर में छुपाकर रखे गती व टी शर्ट को बरामद करा देता हूं।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बोधन राम साहू प्रधान आर0 108 गणेश कुमार साहू प्र०आर० 276 दीप्तनाथ प्रधान, प्र0आर0 169 कपूरचंद नेताम, आरक्षक 330 राहूल तिवारी, आरक्षक 541 नागेंद्र कवंर की सराहनीय भूमिका रही।


There is no ads to display, Please add some
alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-30436").on("click", function(){ $(".com-click-id-30436").show(); $(".disqus-thread-30436").show(); $(".com-but-30436").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });